शिमला-शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहडू उपमंडल के चिढ़गांव तहसील के डुगयाणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नियमों के आधार पर सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने उपमंडलाधिकारी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए, ताकि अधिक से अधिक सहायता प्रभावित परिवारों को दी जा सके। उन्होंने अग्निकांड में प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए टीडी की लकड़ी उपलब्ध करवाने के लिए डीएफओ रोहडू को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चिढ़गांव में अग्निशमन केंद्र या फायर स्टेशन खोलने की मांग को वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे और जल्दी इस क्षेत्र में फायर स्टेशन खोलने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को प्रभावित परिवारों को कंबल प्रदान किए। उन्होंने चिढ़गांव में बीपीएल परिवार से संबंधित गोपाल ठाकुर के घर में लगी आग के पश्चात् उनका भी कुशल क्षेम पूछा और प्रशासन को तुरंत सहायता के रूप में पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन से इस परिवार को भी अग्नि से हुए नुकसान का आकलन करने के उपरांत हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर विधायक बलबीर वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा, भाजपा नेत्री एवं यहां से प्रत्याशी रही शशि बाला व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, उपमंडलाधिकारी रोहडू बी.आर. शर्मा, खंड विकास अधिकारी चिढ़गांव रोशन शर्मा, तहसीलदार नरोत्तम, डीएसपी सुनील नेगी भी उपस्थित रहे।
The post अग्निकांड पीडि़तों को बांटे कंबल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment