शिमला में लॉकडाउन से घरों तक सिमटे लोगों को डाक विभाग ने दी बड़ी राहत
रामपुर बुशहर-लॉकडाउन से घरों तक सिमटे लोगों को डाक विभाग बड़ी राहत देने जा रहा है। अगर आपका खाता डाक विभाग में है और आप घर बैठे ही अपने पैसे निकाल सकते है। इसके लिए विभाग ने अलग-अलग डाक मंडल में कर्मचारियों की तैनाती की है जो आपकों घर पर ही अपनी सेवाएं देगें। देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बावजूद भी भारतीय डाक विभाग जनता के लिए मूलभूत पोस्टल एंव वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। रामपुर डाक मंडल के अंतर्गत सभी मुख्य डाकघर, उपडाकघर एवं शाखा डाकघर खुले हुए है तथा अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। रामपुर डाक मंडल जिसके अंतर्गत कुल्लू जिला का आनी उपमंडल क्षेत्र, शिमला जिला का रामपुर तथा कुमासैन उपमंडल क्षेत्र, जिला लाहौल एंव स्पिति का स्पिति उपमंडल क्षेत्र एवं समस्त किन्नौर जिले का क्षेत्र आता है। इस मंडल का अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी, ग्रामीण एवं जनजातीय है। जिसके बावजूद भी इस मंडल के डाकघरों में डाक को पहुंचाया जा रहा है तथा लोगों को पैसे निकालने के लिए सभी डाकघरों में पर्याप्त कैश उपलब्ध करवाया जा रहा है फिर भी कर्फ्यू लागू होने के कारण लोग डाक सेवाओं के लिए डाकघरों तक नही पंहुच पा रहे है। इसको मध्यनजर रखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है कि बचत बैक खाता धारको, बुजूर्ग एवं दिव्यांग लोगों को घरद्वार पर ही पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके लिए रामपुर डाक मंडल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। आनी उपमंडल तथा कुमारसैन उपमंडल के अंतर्गत आने वाले डाकघरो के लिए दिनेश प्रकाश निरीक्षक डाक रामपुर बुशहर मोबाइल नं 9418818160, हेम राम मेल ओवरसियर रामपुर मोबाइल नं 9816406800 एवं रतीराम मेल ओवरसियर मोबाइल नं 9459215899 पर संपर्क किया जा सकता है। इन मोबाइल नंबर पर आप अपना पता बताकर डाक विभाग की सेवाएं प्राप्त कर सकते है। वहीं भावानगर उपमंडलों के लिए अश्वनी पठानिया निरीक्षक डाक रामपुर मोबाइल नं 8920312767, उमेश कुमार मेल ओवरसियर रामपुर, मोबाइल नं 9459973272 एवं सतपाल कुमार मेल ओवरसियर रामपुर मोबाइल नं 9805227248 जारी किया गया है। वहीं जिला किन्नौर एवं स्पिति के लिए ईश्वरचंद सहायक अधीक्षक डाकघर रिकांगपिओ मोबाइल नं 9418050367 एवं अजय कुमार मेल ओवरसियर मोबाईल नं 8988498543 पर फोन कर कैश निकासी की मांग और सुविधा प्राप्त कर सकते है।
The post डाक विभाग…पैसा निकालना है तो संपर्क करें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment