रामपुर बुशहर-ग्रीन जोन में आए जिला शिमला को लॉकडाउन से बड़ी राहत मिलने वाली है। अब इस जिला के भीतर बंद पड़े सरकारी कार्य जैसे सड़कों का निर्माण, भवन का निर्माण, सिंचाई योजना व पेयजल योजना जैसे कार्य शुरू किए जा सकते है। लेकिन इन कार्यों में मजदूरों की ज्यादा संलिप्तता नहीं रहेगी। वहीं सोशल डिस्टेसिंग का भी विशेष ख्याल रखना होगा। ऐसे में काफी लंबे समय से बंद पड़े कार्यों को लेकर संबंधित कार्यों के ठेकेदारों ने भी राहत की सांस ली है। लॉकडाउन होने के कारण कई अहम कार्य लटके हुए हैं। जिसमें सड़कों के निर्माण कार्य काफी अहम हैं। जिसकी वजह यह है कि रामपुर में सड़कों में मैटलिंग और टायरिंग का यह उपयुक्त समय है। मई और जून में टायरिंग अगर होगी तो वह लंबे समय तक टिकी रहती है। जिसके बाद बरसात शुरू हो जाती है और ये कार्य नहीं हो पाता। ऐसे में सड़कों के कार्यों में छूट देने से संबंधित ठेकेदारों ने राहत की सांस ली है। लेकिन ज्यादा मजदूरों की संलिप्तता न होने से कार्य की रफ्तार जरूर धीमी रहेगी। मनरेगा के कार्य भी अब शुरू हो जाएगें। ऐसे में काफी लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य लटके होने से कई विकास के कार्य नहीं हो पा रहे थे, जिसमें रास्तों का निर्माण, गलियों का निर्माण, भूमि विकास योजना के कार्य नहीं हो पा रहे थे, जिसे शुरू करने की अनुमति अब मिल गई है। इसके लिए संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकृत किया जाएगा कि वह सोशल डिस्टेसिंग, मास्क व सेनेटाइजिंग का विशेष ख्याल रखें।
The post शर्ताें के साथ बंद पड़े सरकारी काम होंगे शुरू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment