शिमला-शिमला में गिरी परियोजना की पाइपलाइन टूटने से शहर में एक घंटे देरी से सप्लाई मिली। ऐसे में लोगों को हर रोज की तरह पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई। दरसल मेन रेंजवायर टूटने से कर्मचारी दिन भर इसे ठीक करने में जुटे रहे। इस कारण गिरी से केवल दो एमएलडी की ही सप्लाई मिल सकी। शिमला में 15 एमएलडी पानी शुक्रवार को कम आया। इस कारण कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई तो कुछ क्षेत्रों में देरी से आपूर्ति हुई। शहर के कई क्षेत्र ऐसे भी थे जहां पर पानी कम होने के कारण प्रेशर नहीं बन पाया और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल सका। शिमला जल प्रबंधन निगम ने लाइन के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। बता दे कि गिरी परियोजना शहर को 17 एमएलडी पानी की आपर्ति करती है, शुक्रवार को मात्र दो एमएलडी पानी की आपूर्ति ही हो पाई। 15 एमएलडी के करीब कम पानी शहर को मिला है।
The post शिमला को नहीं मिल पाई पानी की सप्लाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment