शिमला-शिमला जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं को लेकर ई-पास देने की योजना थी। इसे लेकर प्रशासन ने कुछ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए थे, मगर उनका कोई फायदा नहीं हुआ। बताया जाता है कि लोगों ने इन नंबरों पर अपने दस्तावेज सेंड किए, लेकिन चार दिन हो गए अब तक कोई जवाब नहीं आ सका। जिला प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते शिमला जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग फंसे हुए हैं। कई लोग जरूरी कार्यों से अपने घरों से दूर गए थे, जो वहीं फंसकर रह गए हैं। उनके परिवार कहीं दूसरी जगह और वह कहीं दूसरी जगह फंस गए। ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन के कहे अनुसार व्हाट्सएप नंबरों पर अपने दस्तावेज डाले और अनुमति मांगी थी जो कि नहीं मिल पाई है। इतना ही नहीं इन नंबरों पर फोन करके भी कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि तहसीलदारों के माध्यम से भी जिला प्रशासन को आवेदन किए गए हैं मगर उन पर भी जिला प्रशासन की ओर से गौर नहीं किया जा रहा है। कई मामलों में लोग जरूरत के मुताबिक निकलना चाहते थे जो कि फंस गए हैं। हालांकि सरकार ने कहा है कि जो जहां है वहीं पर रहें, मगर ऐसी परिस्थितियों में जब लोग घरों से कहीं दूसरी जगह गए थे और मौके पर वहीं फंसकर रह गए हैं। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। ऐसे में उन नंबरों को जारी करने या फिर लोगों का सुविधा देने के प्रशासन के दावे हवा होते नजर आ रहे हैं। वैसे आपातकालीन स्थिति में अस्पतालों के लिए लोगों का आवागमन रोका नहीं जा रहा है।
The post चार दिन पहले व्हाट्सऐप किए थे नंबर; नहीं बने ई-पास, लोग फंसे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment