नेरवा में पांच सब्जी विके्रताओं पर शिकंजा; विभाग की दो टूक, ज्यादा दामों पर न बेचें सब्जियां
नेरवा-नेरवा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सब्जी विक्रेताओं पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पांच चालान काटे गए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चौपाल के निरीक्षक आतिश ठाकुर ने नेरवा बाजार का निरीक्षण किया व दुकानदारों की रेट लिस्ट की जांच की। निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेताओं द्वारा बरती जा रही अनिमितताओं पर खाद्य आपूर्ति अधिनियम की प्राइस मार्केटिंग एंड डिस्प्लेयिंग आर्डर 1977 एक्ट के अंतर्गत निर्धारित दर से ज्यादा रेट वसूलने और बिना लाइसेंस दुकानदारी चला रहे पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ढली सब्जी मंडी में सब्जियां सस्ती है, तो नेरवा के सब्जी विके्रताओं को भी वहीं से सब्जियां मंगवानी चाहिए। उधर, विभाग की इस कार्रवाई से सब्जी विके्रताओं में हड़कंप मच गया है।
The post सब्जी विक्रेताओं पर एक्शन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment