शिमला-कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत सरकारी अदारा पूरी एहतियात बरत रहा है। सचिवालय में अब कामकाज कुछ हद तक शुरू हो चुका है ऐसे में वहां पर कोरोेना से सुरक्षा पर ताजा निर्देश जारी किए गए हैं। सचिवालय प्रशासन विभाग ने जो निर्देश जारी किए हैं उसमें कहा गया है कि कंट्रोल रूम यहां पर सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था देखेगा। यह सेनेटाइजेशन एंट्रेंस गेट व सिक्योरिटी गार्ड के बूथ पर रोजाना होगी। कार्यालय कक्षों व कोरिडोर में रोजाना समय-समय पर पौंछा लगाकर साफ किया जाएगा। दरवाजों व उसके हैंडल पूरी तरह से साफ किए जाएंगे, वॉशरूम, सीढि़यां, लिफ्ट बटन, लिफ्ट को पूरी तरह से सेनेटाइज करने को कहा गया है। कैंटीन में समय-समय पर सफाई करने, कुर्सी व मेज को साफ करने को कहा गया है। सेनेटाइजेशन के लिए जरूरी सामान की पूरी व्यवस्था रखने को कहा गया है ताकि किसी भी तरह से संक्रमण न फैल सके। सचिवालय के एंट्री गेट पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं वहीं सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने को कहा गया है। केवल ऑथोराइज्ड व्यक्तियों को ही सचिवालय में आने की अनुमति को सुनिश्चित बनाने को कहा गया है। सचिवालय प्रशासन के सचिव देवेश कुमार की ओर से ये निर्देश जारी हुए हैं। इसमें कहा गया है कि सचिवालय में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क लगाना जरूरी है। जो भी स्टाफ यहां आ रहा है वह पूरी तरह से एहतियात बरते। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही इनको प्रवेश देने को कहा गया है मगर अभी पूरी तरह से यह स्कैनिंग नहीं की जा रही है। अधिकारी या कर्मचारी सभी बिना स्कैनिंग के अंदर आ रहे हैं जिस पर अब निर्देश जारी किए गए हैं कि थर्मल स्कैनिंग जरूरी है। सभी हिदायतों को सही तरह से अमल में लाने को कहा गया है और यदि इसमें कोताही होती है तो संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सचिवालय प्रशासन कार्रवाई करेगा।
The post सचिवालय में कंट्रोल रूम देखेगा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment