आईजीएमसी…साढ़े आठ से ओपीडी

शिमला-आईजीएमसी में आज से रेफरल ओपीडी शुरू हो रही है। आईजीएमसी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आईजीएमसी एमएस डा. जनक का कहना है कि आईजीएमसी में गुरुवार से इमरजेंसी सेवाआें के साथ ही सुबह साढे आठ बजे से साढे ग्यारह बजे तक ओपीडी शुरू की जाएगी, जिसमें विभिन्न अस्पतालों से जो मामले रेफर होकर आईजीएमसी भेजे जाते हैं उनकी ट्रीटमेंट आईजीएमसी में की जाएगी। हालांकि अभी सामान्य सर्जरी क ो बंद रखा गया है, लेकिन जरूरी सर्जरी जारी रखी जाएंगी। डा. जनक का कहना है कि हालांकि पहले अस्पताल में एमरजेेंसी सेवाएं शुरू की गई थीं, लेकिन अब आईजीएमसी में प्रशासन ने सामान्य ओपीडी को सीमित रूप में चलाया जाएगा। विशेषतः कार्डिक आरथो के अलावा न्यूरो विभाग के कई मरीज़ सबसे ज्यादा रेफर होते हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान इस संस्थान के कैंसर अस्पताल ट्रामा के अलावा अन्य आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान की जाती रही हैं, लेकिन वर्तमान लॉकडाउन को जनहित के मद्देनज़र रखते हुए अस्प्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि ओपीडी को सामान्य रूप में चलाया जाएगा। रेफरल केस को चिकित्कीय परामर्श के लिए दिक्कत न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है। जो मरीज़ आईजीएमसी आ सकता है वह अस्पताल आकर इलाज करवा सकता है। वहीं, अब प्रदेश के मानसिक रोगियों को दवाएं लेने के लिए अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईजीएमसी प्रशासन ने इस बाबत मरीजा़ें को अस्पताल एमएस से संपर्क करने करने के लिए कहा है। आईजीएमसी के मेडिसिन स्टोर अधिकारी डा. राहुल का कहना है कि जिन मरीजा़ें को दिक्कतें आ रही हैं वे आईजीएमसी प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, अब ओपीडी भी एक सीमित तौर पर चलाई जाने वाली है।

सोशल डिस्टेंस जरूरी

इलाज के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं, मरीजा़ें ने फिर से प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कुछ अस्पतालों के डाक्टर्स को अपने जिला के मरीजा़ें के लिए पर्ची पर प्रिस्कप्शन लिखने के लिए अधिकार दिया जाए। अभी तक यह नहीं हो पाया है। अब समस्या यह भी है कि केमिस्टस को भी ऐसी दवाएं मरीज़ों को देने के लिए अगल से पुख्ता रिकॉर्ड रखना होता है।

 

The post आईजीएमसी…साढ़े आठ से ओपीडी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews