लॉकडाउन में डाक विभाग दे रहा बड़ी राहत, घरद्वार पर ही निकाल सकते हैं बैंकों में जमा पैसे
रामपुर बुशहर-भारतीय डाक विभाग लॉकडाउन में आम लोगों को राहत देने के लिए कई कदम उठा रहा है। जिसमें अब डाक विभाग आपका बैंक आपके द्वार के माध्यम से आम लोगों को सुविधा दे रहा है। इस योजना में भारतीय डाक विभाग अपने इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक, आपका बैंक आपके द्वार के माध्यम से भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण योजना तथा जनधन योजना द्वारा विभिन्न बैंकों में जमा राशि का भुगतान अब आधार एनेबल्ड पेमेंटस सिस्टम (एईपीएस) के माध्यम से कर रहा है। कोई भी व्यक्ति जिसका किसी भी बैंक में खाता खुला हो और आधार से लिंक हो वह दस हजार रुपए तक की राशि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के किसी भी ऐक्सेस प्वाइंट से घरद्वार पर ले सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के किसी भी एक्सेस प्वाइंट के द्वारा कोई भी ग्राहक घर बैठ निकटतम डाकघर के पत्रवाहक, शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल के माध्यम से माइक्रो एटीएम के द्वारा यह सेवा प्राप्त कर सकते है। डाक विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने की प्रक्रिया बहुत सरल है। ग्राहक के आधार लिंक बैंक खाते से निकासी के लिए पहचान के तौर पर बायोमैट्रिक डिवाइस के माध्यम से प्रमाणीकरण के तौर पर फिंगर प्रिंट को स्कैन किया जाता है । तत्पश्चात राशि की अदायगी की जाती है। ग्राहक किसी भी सीबीएस.(आनलाइन) डाकघर से संपर्क करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डाक विभाग ने टोल फ्री नंबर 155299, 18001807980 भी जारी किया है। ताकि लोग इस नंबर पर फोन कर इस सुविधा से संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है। डाक विभाग ने कहा कि ये सुविधा लॉकडाउन के कारण लोगों के घर से न निकल पाने के कारण अमल में लाई जा रही है। ताकि लोगों को इस विकट समय में पैसों की निकासी के लिए भटकना न पड़े।
The post आपका बैंक आपके द्वार योजना शुरू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment