सैलरी काटने पर कर्मियों का धरना

आईजीएमसी में दो घंटे नहीं हुई सफाई, कर्मचारियों ने रखी अपनी मांगें

शिमला-लॉकडाउन के बीच आईजीएमसी में वेतन कटने पर सफाई कर्मचारियों का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच गया है। गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने दो घंटे काम ठप कर धरना-प्रदर्शन किया। बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से दहशत फैली हुई है और लोग इससे सहमे हुए हैं। भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन कर लोगों को घरो में रहने व जहां हैं, वहीं रहने की बात कर रहा है, वहीं कुछ ऐसे कर्मचारी भी है, जो 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है और वे भी अपने ही रिस्क पर। ऐसे ही अपनी जान को खतरे में डालकर आसपास सफाई रखने वालों में सफाई कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। जिनकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी प्रशासन से नाखुश है। यहां पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी अपनी मूलभूत सुविधाओ से जूझ रहे है। आईजीएमसी सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगो को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इसी के तहत बुधवार को आईजीएमसी में सफाई कर्मचारियों ने दो घंटे काम बंद रखा और हड़ताल पर रहे। इसके बाद यूनियन अध्यक्ष  पमेश उर्फ़ पम्मी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी अस्पताल के एमएस डा. जनक राज से मिले और अपनी मांग रखी ,यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानीं गईं तो आने वाले समय में मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।  अध्यक्ष पमेश उर्फ़  पम्मी ने बताया कि उन्हें आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि कोरोना जैसे संकट की घड़ी में वे अपने रिस्क पर ही काम कर रहे है।  ईपीएफ का कोरोना कर्फ्यू के दौरान वेतन से काट लिया  जाना। जूते व स्वेटर का न मिलना ,सैलरी का बढ़ाया जाना शामिल है।

 

The post सैलरी काटने पर कर्मियों का धरना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews