बिना ट्रांसपोर्टेशन के कैसे बेचें सब्जी

ठियोग सब्जी मंडी में शुरू नहीं हो पा रही खरीद, फूल गोभी और मटर की फसल खेतों में तैयार

ठियोग-ठियोग सब्जी मंडी के शुरू न होने के कारण किसानों को अपनी तैयार फसलों की चिंता सताने लगी है। कोरोना वायरस के चलते राज्य से बाहर की मंडियों के लिए सब्जियां सप्लाई न होने के कारण आढ़तियों को यह समस्या आ रही है और माल अधिक होने के कारण उनके लिए बाहर की मंडियों के लिए सप्लाई न होने से सब्जियों को इतना अधिक स्टोर करने की क्षमता ठियोग में नहीं है। इसी संदर्भ में एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने ठियोग में आढ़ती एसोसिएशन के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें आढ़तियों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर ठियोग आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद हेटा, सचिव सुनील शर्मा के अलावा कई अन्य आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को एपीएमसी के अध्यक्ष के समक्ष रखा। इस अवसर पर ठियोग आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद हेटा ने बताया कि इस समय किसानों द्वारा तैयार की गई मटर, फूल गोभी की फसल तैयार है, लेकिन बाहरी राज्यों के लिए सप्लाई न होने के कारण आढती इन सब्जियों को नहीं ले पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि ठियोग सब्जी मंडी में सब्जियां काफी अधिक आती है, लेकिन यदि यह सब्जियां बाहर सप्लाई नहीं की जाती तो सब्जी मंडी में ही सड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आढ़तियों को ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सरकार परमिशन देती है तो तभी सब्जी मंडी को चालू किया जा सकता है अन्यथा आढती सब्जी लेने के लिए तैयार जरूर है, लेकिन यदि इसकी सप्लाई न हो पाई तो इससे आढ़तियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि ठियोग सब्जी मंडी में आढतियों को आ रही इस परेशानी को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर लॉकडाउन के दौरान कोई न कोई इंतजाम किए जाए, इसकी व्यवस्था बनाने के प्रयास किए जाएंगे।  हालांकि आढतियों को सब्जी मंडी से सब्जियों को बाहर भेजने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण ठियोग सब्जी मंडी में अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।

The post बिना ट्रांसपोर्टेशन के कैसे बेचें सब्जी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews