सुन्नी-कोविड-19 महामारी फैलने के साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था के लिए सामाजिक कार्यर्ताओं ने कदम बढ़ाए हैं। प्रदेश में जगह जगह मजदूरों एवं जरूरतमंदों को भोजन खिलाया जा रहा है। शिमला ग्रामीण के सुन्नी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दो कदम आगे रहते हुए अस्पताल को ही इस कार्य के लिए चुना है। क्षेत्र के कुछ समाजसेवियों द्वारा अस्पताल में आने वाले ग़रीब मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ कोरोना वॉरियर्स को भी भोजन की प्रतिदिन व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्र के समाजसेवक छविंद्र पाल द्वारा आरंभ किए गए इस पुनीत कार्य में सहयोग देते हुए खेमराज, परसराम, धर्मप्रकाश, राकेश, नारायण सिंह, रमेश वर्मा, ज्योति प्रकाश, हरमेंद्र सिंह के साथ अब क्षेत्र से अन्य दानी सज्जन भी इस पुनीत कार्य में जुड़ गए हैं। 08 अप्रैल से शुरू किए गए लंगर में पहले 14 अप्रैल तक ही अनुमति ली गई थी परंतु लॉकडाउन बढ़ने एवं दानी सज्जनों के जुड़ने से आयोजकों ने इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अस्पताल में लगाए जा रहे लंगर में प्रतिदिन 80 से 150 के लगभग जररूतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है। समाजसेवक एवं लंगर के संचालक छविंद्र पाल का कहना है कि कोरोना संकट से बने हालात के कारण दानी सज्जनों के साथ मिलकर छोटी सी पहल की गई है। इस मुहिम को तीन मई तक तो चलाया ही जाएगा। परंतु यदि लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो इसे भविष्य में जारी रखा जाएगा।
The post समाजसेवी बांट रहे खाना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment