ब्लड डोनर्स को जारी करें पास

शिमला-उमंग फाउंडेशन ने मांग की है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप कर्फ्यू के दौरान सभी ब्लड बैंकों को रक्तदाताओं के लिए पास जारी करने को अधिकृत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदाताओं को लाने के लिए ब्लड बैंकों को वैन भी दी जाए। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची को भेजे एक पत्र में उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ़ इंडियन ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीती सूदन ने देश में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के मद्देनजर ब्लड बैंकों में रक्त की कमी दूर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को कुछ जरूरी उपाय करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि रक्तसंग्रह से जुड़ी मोबाइल वैन एवं अन्य वाहनों को जाने आने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा  कर्फ्यू के दौरान सभी ब्लड बैंकों को रक्तदाताओं को पास जारी करने के लिए अधिकृत करने को भी कहा गया है। इससे अस्पतालों में रक्त की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। अजय श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संकट और कर्फ्यू के कारण अस्पतालों में रक्त की मांग में कुछ कमी अवश्य आई है। इसके बावजूद दिल के ऑपरेशन, डिलीवरी केस, कैंसर के मरीजों और थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के मामलों में रक्त की मांग काफी है। विशेषकर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कमला नेहरू अस्पताल और टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्त की कमी अधिक महसूस की जा रही है। याद रहे कि अजय श्रीवास्तव के अनुरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  लॉकडाउन के दौरान रक्तदान शिविर लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कराए थे। इसके बाद उमंग फाउंडेशन ने 26 और 29 मार्च को मशोबरा और सुन्नी में कर्फ्यू के दौरान उत्तर भारत के पहले रक्तदान शिविर लगाए थे। हिमाचल प्रदेश में कुल 22 ब्लड बैंक हैं, जिनमें से ज्यादातर रक्त की कमी से जूझ रहे हैं।

The post ब्लड डोनर्स को जारी करें पास appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews