सब्जी बेचने वालों सुधर जाओ

शिमला-शिमला में सब्जी की दुकानों के बाहर दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया है। उसके बावजूद भी कुछ एक  दुकानदार रेट लिस्ट को दुकानों के अंदर ही रख रहें हैं। जिससे लोगों से मनमाने दामों में सब्जियां बेची जा सकें। हालांकि जिला प्रशासन इन दिनों इस बात पर नजर रखें हुए है कि कोई भी आम जनता से ज्यादा पैसा न वसूले। सब्जियों के रेट हर रोज अपडेट किए जा रहें है। ग्राहकों की सुविधा के लिए सब्जी तो बाहर रखी होती है लेकिन रेट लिस्ट अंदर यानी छिपाकर रखी जाती है। पूछने पर सब्जी विके्रता जवाब देते हैं साहब रेट लिस्ट की जरूरत ही क्या है उन्हें तो सारे भाव ही याद हैं। दुकानदार से मूल्य सूची दिखाने के लिए कहा गया तो यह एक गत्ते की पेटी के नीचे मिली। आलम यह था कि इसके कुछ अक्षर मिट चुके थे। इसे दिखाने से पहले दुकानदार कहता है एक मिनट रुको। जरा इसकी तिथि तो बदल लूं। दुकानदार से सब्जियों के मूल्य भी जाने तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। दूसरे सब्जी विक्रेता से मूल्य सूची मांगी तो वह जनाब भी दुकान छोड़कर स्टोर में चले गए और वहां जाकर इसे लाया यानी ग्राहकों से दूर छिपाकर रखी थी। यहां दुकानदार मर्जी से ही ग्राहक देखकर पैसे लेते हैं। फल बेचने वाले के पास भी मूल्य सूची नहीं थी। यह हाल यहां के एक-दो सब्जी विक्रेताओं का रहा।

 

The post सब्जी बेचने वालों सुधर जाओ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews