कोछड़ी में कार से टकराया बाइक सवार, मामला दर्ज

रामपुर बुशहर-ज्यूरी चौकी के अंतर्गत कोछड़ी में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चोटिल हो गया। पुलिस ने तेज रफ्तार बाइक राइडर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना झाकड़ी में दर्ज मामले के अनुसार विजय कुमार, पुत्र सुंदर सिंह, गांव रांवी, डाकघर सराहन, तहसील रामपुर जिला शिमला ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब वह झाकड़ी में दूध और पनीर बेच कर ज्यूरी की ओर वापस जा रहा था तो, कोछड़ी पैट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक (एचपी 62-0851) इसकी कार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार अश्विंदर नेगी को चोटें आई हैं। पुलिस की जांच में यह हादसा बाइक सवार की नाकामी और तेज रफ्तार के कारण हुआ पाया गया। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार चोटिल हो गया है। बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

The post कोछड़ी में कार से टकराया बाइक सवार, मामला दर्ज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews