कर्फ्यू ढील में रामशहर बाजार में लौटी रौनक

रामशहर। रामशहर में  कर्फ्यू में सुबह आठ बजे से 12 बजे तक ढील के दौरान बाजार में मानों रौनक लौट आई। तहसीलदार विमला पोखरियाल वर्मा ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। बिना मास्क के कोई भी अपनी दुकानों में न जाए और न ही बिना मास्क के बैठें और जो ग्राहक आ रहे हैं, उन्हें भी प्रेरित करें कि वह मास्क पहने, तभी उन्हें सामान दें, अन्यथा मना कर दें तथा दुकान के बाहर लोग आपस में सरकार द्वारा तय एक मीटर की  दूरी बनाए रखें । इसके साथ ही तहसीलदार  विमला पोखरियाल वर्मा ने जानकारी दी कि  इलाके में जो भी हिमाचल के अन्य जिलों के कामगार, मजदूर ,चरानी  आदि फंसे हुए हैं और वे अपने जिले में जाना चाहते हैं, उनके पास तहसील कार्यालय में बनाए जा रहे है।

The post कर्फ्यू ढील में रामशहर बाजार में लौटी रौनक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews