शिमला-बारिश व ठंडी हवाओं के प्रवाह से जिला फिर से ठंड की चपेट में आने लगा है। जिला में बीते मगंलवार शाम के समय हुई बारिश व ओलावृष्टि के बाद बुधवार को भी बारिश हुई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की माने तो जिला में दस अपै्रल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 11 व 12 अप्रैल को मौसम साफ बना रहेगा। जबकि 13 अप्रैल से फिर बारिश व ओलावृष्टि होने की सभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो जिला शिमला में अगामी दिनों के दौरान भी मौसम खराब बना रहेगा। जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। जिला में 13 अप्रैल को कई स्थानों पर बारिश होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। जो जनता के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
किसानों और बागबानों की बढ़ी चिंता
जिला शिमला में बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों व बागबानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश व ओलावृष्टि जहां सेब के पौधों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। वहीं इससे मटर व गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम के मिजाज को देखकर किसान व बागबान ज्यादा चिंतित दिखने लगे हैं।
The post दस तक खराब रहेगा मौसम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment