चौपाल-शनिवार को नोएडा से तीन लोगों के वापस आने पर सरैन पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बताते चले कि शनिवार को तीनों लोग चौपाल आए और इसकी जानकारी प्रशासन को दी। चौपाल प्रशासन ने उनके सभी दस्तावेजों की जांच की जो पूरी तरह से सही पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त शिमला ने इलनेस परमिशन दी है, जिसके द्वारा उन्हें वापस लाया गया। गौर रहे कि उन तीन लोगों में एक व्यक्ति नोएडा में प्राइवेट जॉब करता है। उसे वापस लाने उसके पिता व भाई नोएडा गए थे। प्रशासन ने इन तीनों लोगों को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया है। इसके अतिरिक्त नेरवा तहसील की कैदी पंचायत निवासी महिला को भी प्रशासन ने फिलहाल सरैन में ही क्वारंटाइन किया है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा कि इन लोगों में अभी तक कोरोना से संबंधित किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, बावजूद इसके इन्हें 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है तथा इनके घर के बाहर मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लोगों को 28 दिनों तक इनके घर में न जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा क्वारंटाइन किए गए लोगों के बाहर आने पर पूरी तरह से पाबंदी है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा कि लोगों को किसी तरह से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। इनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किया गया है, जो हर दिन इनके स्वास्थ्य की जांच करेगा। होम क्वारंटाइन किए गए लोग प्रशासन की देखरेख में है।
The post नोएडा से तीन लोगों के लौटने से दहशत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment