शिमला – शिमला के बीसीएस स्थित महिला थाने के बाहर उस समय हड़कंप मचा, जब बिहार से आए दो अनजान व्यक्तियों को देखा गया। यह दो व्यक्ति सुबह बिहार से आए थे। हिमाचल में लॉकडाउलन और कर्फ्यू लगने के बाद आखिर इतनी दूर तक कैसे शिमला यह पहुंचे, सबके लिए यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल इस स्थिति को देखते हुए शिमला पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। दरअसल दोपहर बाद जब महिला पुलिस कर्मचारियों ने इन व्यक्तियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह बिहार से आए है। बता दें कि बाप और बेटा दो व्यक्ति ये थे, जो 20 मार्च को बिहार से चले थे। पुलिस को प्रारंभिक जांच में उन्होंने बताया कि वह टे्रन से अंबाला तक आए, उसके बाद पैदल शिमला की ओर से आ रहे थे, उस दौरान रास्ते में उन्हें किसी ट्रक ड्राइवर ने लिफ्ट दी और वो शुक्त्रवार की सुबह विकट्री टनल पहुंचे। फिलहाल कई तरह के सवाल यहां पर है कि जब एक स्टेट से दूसरे स्टेट में किसी को आने नहीं दिया जा रहा है, तो वो कैसे हजारों किलामीटर की दूरी तय कर शिमला पहुंचे। फिलहाल जानकारी के अनुसार एक घंटे बाद बिहार से आए बाप और बेटे दोनों का हैल्थ चेकअप किया गया, इसमें उन्हें किसी भी तरह के सिमटम नहीं पाए गए। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें चौदह दिन का होम क्वारीटवाइन के लिए बोला है। अब चौदह दिन तक इन पर पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर रहेगी। गौर हो कि उन्हें स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच की सुविधा भी एक घंटे बाद मुहैया करवाई गई।
The post कर्फ्यू में बिहार से शिमला पहुंचे युवक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment