ठियोग-ग्रीन बेरी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विधानसभा क्षेत्र ठियोग कुमारसैन में लगभग 90 हजार फेस मास्क वितरित किए गए हैं। इसके तहत प्रत्येक पंचायत को एक हजार मास्क हरेक पंचायत को दिए गए हैं, जबकि ठियोग नगर परिषद को अलग से पांच हजार मास्क बांटे गए हैं। इस कार्य के लिए ठियोग से नगर परिषद के पार्षद विवके थापर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि ग्रीन बेरी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ठियोग कुमारसैन की सभी 50 पंचायतों में लगभग 90 हजार मास्क वितरित किए गए हैं, इसमें ठियोग की 38 पंचायतों के अलावा नौ पंचायतें चौपाल तथा चार पंचायतें कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भी आती है। उन्होंने बताया कि मास्क को वितरित करने के लिए पंचायत प्रधानों से सम्पर्क किया गया था। प्रधानों के माध्यम से पंचायतों को मास्क दिए गए हैं और इस कार्य के लिए पंचायत के लोगों के ग्रीन बेरी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद किया है। राजेश कुमार गुप्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है। वे समय-समय पर समाज के कल्याण के लिए कई तरह के कार्य करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने सीएम रिलिफ फंड के अलावा पीएम रिलिफ फंड में भी कोरोना वायरस को लेकर काफी अधिक धनराशि दे दी है।
The post ग्रीन बेरी फाउंडेशन ने कुमारसैन ठियोग को दिए 90 हजार मास्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment