ननखड़ी में टमाटर 90 रुपए किलो

ननखड़ी। कोरोना वायरस के चलते ननखड़ी बाजार में दुकानदारों ने सोमवार को सब्जियों के दाम बढ़ा दिए। ननखड़ी में टमाटर 90 रुपए प्रति किलो, हरा मटर 80 रुपए किलो, केला 90 रुपए दर्जन, आलू 50 रुपए किलो, प्याज 50 रुपए व बंद गोभी 40 रुपए प्रति किलो व अदरक 180 रुपए प्रति किलो सब्जी मंडी में विक्रेताओं ने बेचा। वहीं, ग्रामीण राकेश, सुनील, राजीव दर्शनदास, कपिल, नेहा, अर्चना, राजकुमार, कलम सिंह, ज्वार मेहता का कहना है कि सब्जी विक्रेताओं के मनमाने दाम के चलते तहसीलदार ननखड़ी द्वारा इन पर चैकिंग होनी चाहिए। उधर, तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के ऊपर चैकिंग की जाएगी।

The post ननखड़ी में टमाटर 90 रुपए किलो appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews