नाहन से पांच, सोलन से तीन और आईजीएमसी से एक नमूने की जांच रिपोर्ट सामान्य आने से राहत
शिमला-राजधानी शिमला समेत सोलन और सिरमौर जिलों के लिए बुधवार का दिन भी राहत भरा रहा। जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को हुए सभी 9 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सैंपल में नाहन से पांच, सोलन से तीन और आईजीएमसी से एक शामिल था। इन सभी रिपोर्ट सामान्य आने के बाद भी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग और कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। विभाग के एक्सपर्ट्स ने लोगों को आगाह किया है कि वे समय समय पर लगातार साबुन से हाथ धोएं और सेनेटाइजर का बेहतर इस्तेमाल करें।
The post कोरोना…9 और सैंपल नेगेटिव appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment