शिमला – कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 795 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत शिमला शहरी क्षेत्र में 134 जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों में 661 टीमों का गठन किया गया है। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि इस कार्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आंगनबाड़ी, आयुर्वेद, स्वयंसेवी तथा आशा वर्करों की सेवाएं ली जाएगी। वहीं शहरी क्षेत्र में इनके अतिरिक्त सैहब सोसायटी व डाक सेवा कर्मियों की सहायता भी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत लगभग 1590 व्यक्ति अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सदस्य सायं पांच बजे तक शहरी क्षेत्रों में 50 घरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 घरों में प्रतिदिन जांच कार्य करेंगे। जांच कार्य की जानकारी ऑनलाईन अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन टीमों के सदस्य जहां लोगों की जांच का कार्य करेंगे वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों जिसमें सामाजिक दूरी, निरंतर साबुन से हाथों का धोना तथा स्वच्छता के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
The post जिला शिमला में एसीएफ अभियान को 795 टीमें गठित appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment