झाकड़ी व बायल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीटू ने किया प्रदर्शन
रामपुर बुशहर केंद्र व प्रदेश सरकारों के मजदूरों के प्रति संवेदनहीन रवैये के खिलाफ सीटू के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के आह्वान पर सतलुज जल विद्युत निगम ठेका मजदूर यूनियन 1500 मेगावाट (संबंधित सीटू) और रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन ठेका मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) ने मंगलवार सुबह झाकड़ी और बायल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मुंह पर मास्क लगा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू ने कहा कि मजदूरों, पत्रकारों, कर्मचारियों की छंटनी व वेतन में कटौती नहीं चलेगी। साथ ही प्रवासी मजदूरों के प्रति सरकारी उदासीनता नहीं करें, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य मजदूरों के लिए पीपीई किट का प्रबंध किया जाए। वहीं सीटू ने कहा कि इसके साथ सभी मजदूरों के लिए 7500 रुपए प्रतिमाह की मदद दें और जरूरतमंदों व प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन व बुनियादी चीजों का प्रबंध करो। सीटू नेता का कहना है कि कल्याण बोर्ड से जुड़े मजदूरों को दो हजार रुपए प्रतिमाह की राशि तुरंत जारी करने के साथ उद्योगों में कार्यरत ठेका मजदूरों के वेतन में कटौती नहीं चलेगी। केंद्र सरकार द्वारा कार्य दिवस को आठ से 12 घंटे करने की नीति का भी सीटू नेताओं ने कड़ा विरोध किया। सीटू नेताओं ने कहा कि मजदूरों को भाषण नहीं,राशन चाहिए। रेहड़ी-फड़ी व तहबाजारी को 7500 रुपए की सहायता राशि जारी की जाए। सीटू ने कहा कि मिड डे-मील को हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद फरवरी-मार्च के दो महीने का आधा वेतन नहीं दिया गया है। जिसे जल्द जारी किया जाए। सीटू ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उद्योगों में मजदूरों को समय से वेतन व भोजन का प्रबंध किया जाए। ताकि इस विकट समय में उद्योगों में काम कर रहे मजदूरों को दिक्कत पेश न हो सके। इस मौके पर नरेंद्र देष्टा, नील दत्त, राजेश कुमार, प्रदीप ठाकुर, रिंकू राम उपस्थित रहे।
The post मजदूरों को 7500 प्रतिमाह की मदद करे प्रदेश सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment