ठियोग से 75 चरानी भेजे जम्मू-कश्मीर

लॉकडाउन के चलते फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए भेजी बसें

ठियोग-लॉकडाउन के कारण ठियोग के विभिन्न इलाकों में फंसे जम्मू कश्मीर के 75 प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने वापस उनके घर भेज दिया है। इन सभी को ठियोग से अलग अलग बसों में भेजा गया है। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्फ्यू के कारण ठियोग की विभिन्न पंचायतों में जम्मू-कश्मीर के लगभग 75 मजदूरों को जो कि यहां पर चरानी का काम कर रहे थे इन्हें सोमवार व मंगलवार को वापिस इनके घरों को भेज दिया गया है।  उन्होंने बताया कि सोमवार को 22 लोगों को लेकर एक बस लखनपुर बॉर्डर तक भेजी गई है जबकि इसके अलावा मंगलवार को भी एक बस में 24 तथा दूसरी में 23 लोगों को जम्मू कश्मीर भेजा गया है। जबकि इसके अलावा छह लोगों को रामपुर से आने वाली बस में भेजा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा मंगलवार को सात अन्य लोगों को उना भी भेजा गया है जो कि ठियोग में पिछले काफी समय से फंसे हुए थे। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों के लिए खाद्य सामग्री का पूरा इंतजाम किया गया है और किसी भी प्रकार की कोई मुसीबत इन पर ना आए इसके लिए भी इन लोगों को प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि ठियोग के विभिन्न इलाके में बाहरी राज्यों के कुछ लोग लॉकडाउन के कारण फस गए थे, जिन्हें वापस घरों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह के आदेश होंगे उसके मुताबिक आने वाले समय में भी प्रशासन ऐसे लोगों की पूरी मदद करेगा। गौरतलब है कि कर्फ्यू के कारण जहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद है वही बाहरी राज्यों के मजदूरों को अपने घरों की चिंता सता रही है जो लोग यहां पर दिहाड़ी मजदूरी करके पैसा कमा रहे थे अब पिछले काफी समय से काम ना मिल पाने के कारण यह लोग प्रशासन की भी मदद ले रहे हैं। खाने-पीने की सामग्री प्रशासन की ओर से मुहैया करवाई जा रही है। उधर हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ ने कहा है कि यदि  सरकार प्रवासी मजदूरों को अपने स्थाई निवास को भेजने के लिए पास उपलब्ध करवाती है, तो प्रदेश की निजी बसें बॉर्डर के पार उनको उनके स्थायी निवास तक छोड़ने को तैयार है जहां भी हो निजी बस आपरेटर सेवाएं देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की  निजी बसें पहले से भी सेनेटाइज होती है आई है और निजी बसों में अभी भी सेनेटाइजर उपलब्ध है।  इसलिए  निजी बसें इस वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए  पहले से ही भयमुक्त है।

The post ठियोग से 75 चरानी भेजे जम्मू-कश्मीर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews