ठियोग-प्रशासन द्वारा तय रेट लिस्ट से अधिक कीमत पर सामान बेचने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा एपीएमसी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ठियोग में कई दुकानदारों का सामान जब्त किया है और कइयों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को ठियोग में जिला खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक श्रवण कुमार ने अपनी टीम के साथ शहर की सभी दुकानों में छापामारी की। इस अवसर पर एपीएमसी के सेक्रेटरी देवराज कश्यप के अलावा ठियोग खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रंजना सूद भी विशेष रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ठियोग बाजार में सब्जी तथा राशन की दुकानों पर छापामारी की गई है। इस अवसर पर कई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर सब्जी तथा राशन बेच रहे थे, जिसे लेकर ठियोग शहर में नौ दुकानदार ऐसे पाए गए हैं जिनके पास सब्जियों के बिल भी नहीं थे और अधिक दाम वसूले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 60 क्विंटल 28 किलो सब्जी को भी सीज किया गया है। जबकि इसके अलावा 75 किलो दाल को भी सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। ठियोग में पिछले कुछ समय से सब्जी विक्रेताओं को लेकर शिकायतें आ रही थी कि प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य से ऊपर सामान बेचा जा रहा है जिस पर शुक्रवार को यह कार्रवाई ऐसे दुकानदारों के खिलाफ की गई है। हालांकि इसमें और भी कई दुकानदार ऐसे हो सकते हैं जिनके पास बिल न होने के कारण सामान बेचा जा रहा है जिसकी लिस्ट भी विभाग ने तैयार कर ली है बहरहाल शुक्रवार को नौ दुकानदारों पर भी विभागीय कार्रवाई को अमल में लाया गया है। ठियोग खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रंजना सूद ने बताया है कि लगातार ऐसे दुकानदारों पर नजर रखी जाएगी और आगे भी कोई यदि अधिक दाम में सामान बेचता हुआ पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा।
The post दुकानों में रेट लिस्ट नहीं…60 क्विंटल 28 किलो सब्जी की सीज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment