शिमला-कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को आईजीएमसी अस्पताल की सभी ओपीडी में मरीजों का इलाज शुरू हुआ। पहले दिन 351 मरीजों ने अस्पताल की ओपीडी में अपने टेस्ट करवाएं, जिसमें सबसे ज्यादा मेडिसन ओपीडी में लगभग 90 मरीज पहुंचे। शिमला में सरकार द्वारा किए गए दिशा निर्देशों के तहत ओपीडी को सीमित संख्या में चला दिया गया है। अस्पताल के एमएस डा. जनक राज ने बताया कि शिमला में 351 मरीजो की जांच की गई और अभी तक 89 आपातकालीन विभाग में इलाज के लिए आए हैं। आईजीएमसी प्रशासन ने आंकड़ों की जांच पर पाया कि कुछ मरीजों ने दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया था और बिना रैफर हुए अस्पताल में चैकअप के लिए आ गए। ऐसे लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि इस संकट की घड़ी में दिए गए निर्देशों का पालन करें। अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आईजीएमसी आने से पूर्व अपने नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लें, और रैफर किए जाने के बाद ही शिमला आएं। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि निर्देश आपकी, आपके परिवार और अस्पताल में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि इसके अलावा अस्पताल परिसर में आए सभी लोगों की गेट पर थर्मल स्कैनिंग की गई और मास्क भी उपलब्ध करवाए गए। सुरक्षा कर्मियों द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के कहा गया। अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा के लिए नियम आईजीएमसी अस्पताल की संक्रमण नियंत्रण समिति द्वारा बनाए गए हैं और पीजीआईएमईआर चंडीगढ की तर्ज पर सरकार के द्वारा मास्क, सेनंटाइजर, किट इत्यादि उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन, कर्फ्यू का ईमानदारी से पालन करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है और यह बात सरकार और हम डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे कामों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। गौर हो कि वर्तमान लॉकडाउन को जनहित के मध्यनज़र रखते हुए अस्प्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि ओपीडी को सामान्य रूप में चलाया जाएगा। रेफरल केस को चिकित्कीय परामर्श के लिए दिक्कत न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है। जो मरीज़ आईजीएमसी आ सकता है वह अस्पताल आकर इलाज करवा सकता है। वहीं अब प्रदेश के मानसिक रोगियों को दवाएं लेने के लिए अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईजीएमसी प्रशासन ने इस बाबत मरीजा़ें को अस्पताल एमएस से संपर्क करने करने के लिए कहा है।
The post सुरक्षा के बीच आईजीएमसी पहुंचे 351 मरीज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment