चौपाल में 34 दिन में 446 क्वारंटाइन

336 लोग कर चुके हैं अवधि पूरी, अब तक के सभी सैंपल नेगेटिव

नेरवा-प्रदेश के बॉर्डर एरिया में जहां जगह-जगह कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, वहीं चौपाल प्रशासन की मुस्तैदी के चलते बॉर्डर एरिया होने के बावजूद चौपाल शुरू से ही सेफ जोन में रहा है। हालांकि उत्तराखंड की सीमा फेडिज्पुल से करीब डेढ़ दर्जन जमाती भी चोरी छुपे नेरवा पहुंचे, परंतु सुखद बात यह रही कि क्वारंटीन अवधि पूरी करने पर इन सबकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान से मिली जानकारी के अनुसार चौपाल में 27 अप्रैल तक कुल 446 लोगों को क्वारंटीन किया गया है, जिनमें से 336 लोग क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके है, जबकि 110 लोग अभी भी क्वारंटीन है। इन 446 लोगों में से छह लोगों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री विदेश से आये हुए लोगों की है एवं इन सबकी क्वारंटीन अवधि पूरी हो चुकी है। 99 लोग नेपाल से चौपाल के विभिन्न गांव में पहुंचे हैं, इनमें से 93 लोग क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, जबकि छह लोग अभी भी क्वारंटीन में हैं। अन्य बचे हुए 341 लोगों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री के अनुसार यह लोग अन्य राज्यों से उपमंडल चौपाल में पहुंचे हैं। इन 341 लोगों में से 237 लोग क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके है व 104 लोग अभी भी क्वारंटीन है। क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके एवं क्वारंटीन में चल रहे सभी लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि उपमंडल चौपाल अभी तक कोविड-19 के खतरे से दूर ग्रीन जोन में है, परंतु इसके बावजूद प्रशासन कोई भी ढील या लापरवाही बरतने के मूड़ में नहीं है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान, डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल, बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया, तहसीलदार नेरवा अरुण, एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर एवं बीएमओ नेरवा डा. ललित सहित समस्त प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभाग कोरोना की जंग में डटे हुए हैं।

The post चौपाल में 34 दिन में 446 क्वारंटाइन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews