घोड़ा चौकी और बालूगंज में 25 किलो बैंगन, 12 किलो टमाटर फिंकवाए

शिमला-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल संदीप नेगी ने घोड़ा चौकी बालूगंज व तारादेवी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर सब्जी व खाद्य वस्तुओं की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी को मूल्य सूची लगाने के निर्देश दिए गए और अनियमितता पाए जाने के प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाने के प्रति अवगत करवाया। उन्होंने बुधवार को लगभग 25 किलो खराब बैंगन कच्ची घाटी व शोघी में फैंकवाए तथा लगभग 12 किलो टमाटर भी नष्ट करवाएं। उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि बासी अथवा खराब सब्जी बेचने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चार दुकानदारों के अनियमितता पाए जाने के प्रति चालान भी किए। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग के निरीक्षक ग्रेड-1 सुनील मेहता भी उपस्थित रहे।

The post घोड़ा चौकी और बालूगंज में 25 किलो बैंगन, 12 किलो टमाटर फिंकवाए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews