लॉकडाउन.. मटर 24 रुपए किलो

किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने शिमला की ढली व भट्ठाकुफर मंडी की शुरू, करसोग-सुंदरनगर का मटर आ रहा शिमला

शिमला-शिमला व मंडी जिला के किसानों को मटर का दाम मात्र 24 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है। लॉकडाउन ने किसानों पर मार मारी है। पिछले साल जो मटर 70 रुपए प्रतिकिला े के हिसाब से बिका वो आज पूरी तरह से गिर गया है जिसने किसानों की कमर तोड़ दी है।  मंडियों में उनको रेट बहुत कम मिल रहा है।  लॉक डाउन के बीच किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने शिमला की ढली मंडी के साथ भट्ठाकुफर मंडी भी शुरू कर दी गई है। सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। एपीएमसी की ढली मंडी में जो मटर की खेप पहुंच रही है उसे अब भट्टाकुफर की मंडी से भी वितरित किया जा रहा है। दोनों जगहों पर काम शुरू है जहां से बाहरी मंडियों के लिए किसानों की उपज को भेजा जा रहा है। शिमला की ढली मंडी में शिमला व किन्नौर ही नहीं बल्कि मंडी जिला के सुंदरनगर व करसोग से भी मटर की बड़ी खेप पहुंच रही है। बताया जाता है कि ढली मंडी में अब तक 1500 टन  मटर पहुंच चुका है जिसे यहां से आगे सप्लाई किया गया। यहां बड़ी मात्रा में मटर पहुंच रहा है वहीं इसके साथ फूलगोभी, पालक, धनिया, ब्रोकली, मशरूम व ढिंगरी भी लाई जा रही है। किसानों के लिए अहम बात यह है कि सरकार ने कर्फ्यू व लॉक डाउन के बीच उन्हें अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाने की मंजूरी दे दी वरना उनका उत्पादन खेतों में ही सड़ जाता। छूट मिलने के बाद किसान बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। वहीं मई महीने की शुरूआत में ढली मंडी में ऊपरी शिमला से चेरी पहुंचनी शुरू हो जाएगी।

क्या कहते हैं एपीएमसी ढली के सचिव देवराज

एपीएमसी ढली के सचिव देवराज कश्यप  का कहना है कि मंडी को संचालित करने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।  आठ थर्मल स्कैनिंग मशीनें मंगवाई गई हैं वहीं फॉगर भी मंगवाए हैं। यहां वाहनों को सनिटाइज किया जा रहा है। वहीं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरीश  ठाकुर का कहना है कि उपज को मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। दूसरे राज्यों में वाहन चालक जाने को तैयार नहीं है जिनमें भय है। मजबूरी में माल भेजा जा रहा है।

प्रदेश में प्रवेश द्वार पर सेनेटाइज हो रहे ट्रक

प्रदेश से बाहर दूसरी मंडियों में जाने से चालक भय खा रहे हैं। यहां ट्रकों के माध्यम से उत्पादन को इन मंडियों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है मगर जो ड्राइवर जा रहे हैं उनमें डर है। प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों को भी सेनेटाइज करने की व्यवस्था रखी गई है।

The post लॉकडाउन.. मटर 24 रुपए किलो appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews