शिमला-जिला शिमला में विभिन्न स्थानों पर प्रशासन कोविड-19 को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन करेगा। इसका मूल उद्देश्य इसके प्रति अपने संसाधनों की तत्परता को परखने के साथ-साथ कमियों को सुधारने के प्रति सजग होना है, ताकि महामारी के दौर में इसके संक्रमण से बचाव किया जा सके। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण की मशोबरा तथा रोहडू के टिक्कर में 29 अप्रैल, 2020, कुमारसैन और नेरवा में 30 अप्रैल, 2020, रामपुर और सुन्नी क्षेत्र में 1 मई, 2020 तथा शिमला शहरी और चिढ़गांव तथा डोडर क्वार में 2 मई, 2020 को यह मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक ठियोग, जुब्बल कोटखाई और ननखड़ी में इस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सभी उप मंडलों में उपमंडलाधिकारियों द्वारा इस संबंध में स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ टेबल टॉप एक्सरसाईज की गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और इस संबंध में अधिकारिक पुष्टि अवश्य करें। उन्होंने शिमला जिला को कोविड-19 मुक्त जिला बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्त्रमण की जंग में सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे तथा घरों में बने रहने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग करने तथा साबुन से निरंतर हाथ धोने और आवश्यकता पड़ने पर खरीदारी करने बाहर निकलने जैसी मानकों का पालन करेंगे।
The post कोविड-19 पर जिला में होगी मॉकड्रिल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment