यू-ट्यूब, व्हाट्सऐप और इग्नू ज्ञानदर्शन के माध्यम से पढ़ सकते हैं छात्र
रामपुर बुशहर-गोविंद बल्लभपंत महाविद्यालय रामपुर में कोरोना वायरस के चलते इग्नू की इंडक्शन मीटिंग नहीं हो पाई है। वायरस के खौफ को देखते हुए समूचे प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। इग्नू के तहत जून माह में होने वाले परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि भी बिना विलंब शुल्क के 15 मई कर दी गई है। इससे प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत मिली है। रामपुर कालेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. एलएस वर्मा ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते इग्नू के माध्यम से अध्ययन करने वाले छात्रों की इंडक्शन मीटिंग नहीं हो पाई। इग्नू के छात्रों के लिए काउंसिलिंग और पढ़ाई का प्रबंध और जानकारी टेलीफोन, व्हाट्सऐप और यू-ट्यूब के माध्यम से दी जा रही है। इसी प्रकार इग्नू द्वारा अध्ययन करने वाले छात्र यू-ट्यूब वीडियो को डाउनलोड करके या इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल के माध्यम से अपनी अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू स्टडी सेंटर रामपुर बुशहर के छात्र समन्वयक डा. एलएस वर्मा फोन 94180-95955, सह समन्वयक डा. आरएल नेगी फोन 94184-63021, डा. एचसी नेगी फोन 94180-73455 और प्रो. मदन मोहन शर्मा फोन 94186-07223 से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वर्मा ने बताया कि जून 2020 की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई बिना किसी विलंब शुल्क के कर दी गई है। असाइनमेंट जमा करने की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई की गई है। विद्यार्थी अपने असाइनमेंट की स्कैन कॉपी पर भेज सकते हैं, यदि ऑनलाइन संभव न हो तो लॉकडाउन समाप्त होने के बाद स्टडी सेंटर रामपुर में हार्ड कॉपी जमा करवाई जा सकती है। जिन छात्रों को अध्ययन सामग्री प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे छात्र ज्ञानदर्शन या यू-ट्यूब के माध्यम से अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं।
The post 15 मई तक भरे जाएंगे इग्नू के परीक्षा फार्म appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment