नेरवा में 1248 बोतलें शराब पकड़ी

नेरवा-कोविड-19 संकट में जहां कुछ लोग जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो लॉकडाउन के बीच लोगों को नशा परोसने के धंधे को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही दो मामले नेरवा में भी सामने आए है। पहले मामले में नेरवा पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान से 1248 बोतल अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। इसमें 1056 बोतल संतरा ब्रांड देशी, 96 बोतल रॉयल स्टैग, 36 बोतल अफसर च्वाइस, 12 बोतल ब्लैंडर्स प्राइड, 12 बोतल ऑल सीजन अंग्रेजी शराब व 36 बोतल बियर की बरामद कर मकान मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नेरवा में मस्जिद के समीप एक निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में किसी ने शराब का जखीरा छिपाया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार,पवन कुमार एवं मुकेश ने दबिश देकर नशे का उक्त जखीरा बरामद किया है। एक अन्य मामले में पुलिस टीम के एएसआई मनसा राम व हैड कांस्टेबल सुरेश ने नेरवा बाजार में  शक के आधार पर एक व्यक्ति राजेश जि़ंटा की तलाशी लेकर 34 ग्राम चरस बरामद की है। व्यक्ति को हिरासत में लेकर नेरवा थाने में उसके खिलाफ एनडीएंडपीएस एक्ट की धारा 20- 61-85 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी तफतीश प्रारंभ कर दी गई है। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

The post नेरवा में 1248 बोतलें शराब पकड़ी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews