रामपुर में 12 एकांतवास केंद्र

रामपुर बुशहर-कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर रामपुर प्रशासन भी एक्टिव मोड में है। रामपुर उपमंडल में एक दर्जन से अधिक क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं, जिसे अलग-अलग क्षेत्रों में बनाया गया है। फिलहाल रामपुर में कोरोना वायरस का कोई भी मामला चिन्हित नहीं हो पाया है, लेकिन जिस तरह से यहां पर 220 के करीब लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। उसे देखते हुए एक दर्जन से अधिक क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा जो क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किया गए है उनमें मशरूम उत्पादन केंद्र दत्तनगर, राधा स्वामी भवन ज्यूरी, झाकड़ी, रेस्ट हाउस पीडब्ल्यूडी तकलेच, घराट, ज्यूरी, ननखड़ी, डिग्री कालेज ननखड़ी, बुशहर सदन रामपुर आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इनमें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नहीं भेजा गया है और न ही कोई पॉजिटिव केस यहां मिला है। इनका निर्माण लोगों की सुरक्षा के लिए किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलता है या फिर कोई ऐसे आदमी की सूचना देता है कि जो विदेश से या फिर देश के अन्य राज्यों से सफर कर रामपुर या ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा है तो उसे घर व गांव से बाहर रख कर क्वारंटीन किया जा सके। वहीं, प्रशासन ने अपील की कि वे बिना किसी काम के घरों से बाहर न निकलें और यदि कोई बाहरी राज्यों से यहां पर आया है और प्रशासन को इस बारे में सूचना नहीं देता तो ये आम लोगों का कर्तव्य है कि वे इस बात की जानकारी जितनी जल्दी हो सके प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें।

The post रामपुर में 12 एकांतवास केंद्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews