चोरी-छिपे नेरवा पहुंचे 11 लोग, क्वारंटाइन में भेजे

नेरवा-मंगलवार की रात एक समुदाय विशेष के 11 लोग चोरी छिपे नेरवा पहुंच गए। जानकारी के अनुसार एक पिकअप गाड़ी में पुलिस बैरियर झामराड़ी पहुंच गए। प्रशासन ने हरकत में आते हुए इन्हें ग्राम पंचायत नेरवा के गेस्ट हाउस में 14 दिन के क्वारंटाइन में भेज दिया है। उधर, सूचना छिपाने पर कर्फ्यू का उलंघन करने एवं लापरवाही बरतने पर इन लोगों पर आईपीसी की धारा 188 एवं 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्वारंटाइन में रखे गए इन लोगों को पुलिस पहरे में रखा गया है एवं प्रशासन द्वारा इनके खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। इन लोगों ने प्रशासन को बताया कि ये लोग पांवटा साहिब से आए हैं। हैरानी इस बात की है कि ये लोग सिरमौर क्षेत्र से होते हुए 120 किलोमीटर नेरवा कैसे पहुंच गए। उधर, एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने कड़ी चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति न तो बिना सूचना कहीं जाए और न ही चौपाल की सीमा में प्रवेश करे। बता दें कि क्वारंटाइन में भेजे सभी 11 लोगों की ्रस्वास्थ्य जांच कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में इनमें कोरोना संबंधित लक्षण नहीं पाए गए हैं।

 

The post चोरी-छिपे नेरवा पहुंचे 11 लोग, क्वारंटाइन में भेजे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews