उत्तराखंड बार्डर से चोरी छिपे नेरवा पहुंच रहे लोग

नेरवा – एक तरफ जहां सरकार, प्रशासन और लोग कोरोना वायरस के खतरे से निबटने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ लोग सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी और प्रशासन के कड़ाई को ताक पर रख कर कुछ लोग उत्तराखंड से चोरी छिपे नेरवा पंहुच रहे हैं। शुक्रवार को भी उत्तराखंड और यूपी से लौटे लोगों ने पुलिस बैरियर को बाई पास कर नेरवा में प्रवेश कर डाला। जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक मिली,बीडीओ चौपाल अरविंद्र गुलरिया ने हरकत में आकर नेरवा के समीप तरशाणु गांव में पहुंचे समुदाय विशेष के इन लोगों को जमकर लताड़ लगाई। धार्मिक यात्राओं एवं अन्य कार्यों से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गए डेढ़ दर्जन से अधिक लोग होशियारी दखाते हुए उत्तराखंड सीमा पर स्थित झमराड़ी बैरियर को बाई पास कर नेरवा के तरशाणु गांव अपने घरों में गुपचुप तरीके से पहुंच गए। इन लोगों की झमराड़ी बैरियर पर कोई भी एंट्री नहीं पाई गई है। अरविंद्र गुलेरिया ने इन लोगों को लताड़ लगाते हुए उन्हें घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी इस तरह जानकारी छुपा कर नेरवा या चौपाल में प्रवेश करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

The post उत्तराखंड बार्डर से चोरी छिपे नेरवा पहुंच रहे लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews