रोहडू में तीन सड़कों का पैसा होगा लैप्स

तांगणू-जागलिख सड़क का निर्माण गिफ्ट डीड के चलते लटका

रोहडू-तांगणू जांगलिख सड़क के समय पर निर्माण नहीं होने से अब सड़क के पूरा होने पर संकट के बादल छा गए है। पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सड़क में अब डेढ़ किलोमीटर पर लोगों की गिफ्ट डीड विभाग को नहीं मिली है। जबकि सड़क के शेष भाग के लिए गिफ्ट डीड मिल चुकी है। एक किलोमीटर सड़क की गिफ्ट डीड मई तक नहीं मिलेगी तो सड़क के लिए संभावित चार करोड़ से अधिक मंजूर धनराशि लैप्स हो जाएगी। इसके बाद सड़क का निर्माण विभाग भी नहीं कर पाएगा। यदि गिफ्ट डीड नहीं मिली तो सड़क के लिए केंद्र सरकार से मंजूर करीब चार करोड़ की राशि वापिस हो जाएगी। ग्राम पंचायत पेखा के प्रधान नरेंद्र सिंह, उप प्रधान बिशन चंद नेगी, दियूदी मायला से प्रधान वीरबल सिंह, उप प्रधान, तांगणू जांगलिख ग्राम पंचायत से भगत चंद गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने डेढ़ किलोमीटर में गिफ्ट डीड नहीं दी है। इसके कारण सड़क के निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि सड़क का कार्य गुणवता के साथ हो रहा है, जबकि कुछ लोग सड़क की गुणवता पर सवालिया निशान लगा कर निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे है, जो अनुचित है। वहीं इस बारे में संबंधित पंचायतों का एक प्रतिनिधमंडल अधीक्षण अभियंता रोहडू से सड़क निर्माण के कार्य को लेकर मिला। इसमें प्रतिनिमंडल ने अधीक्षण अभियंता को जानकारी दी है कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता से हो रहा है, जिसके लिए वह विभाग को बदाई देते है। वहीं डेढ़ किलोमीटर शेष रहते लोगों की गिफ्ट डीड अभी तक नहीं मिली है। इसके कारण सड़क निर्माण में देरी हो रही है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में उन लोगों को भी आग्रह करेंगे कि वे जल्दी गिफ्ट डीड जमा करवाएं। प्रतिनिधमंडल में प्रश्न लाल, जय लाल, रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, वीरबल सिंह, मनमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज, दिग्विजय, हेम सिंह, राजिंद्र सिंह,  विदेश, कपता सिंह, बबलू, जितेंद्र, राम लाल, सुरेंद्र, विश्व चंद, दलीप, कपिल देव मौजूद रहे।

 

The post रोहडू में तीन सड़कों का पैसा होगा लैप्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews