सर्वपल्ली राधा कृष्णन बीएड एमएड कालेज में अनुराधा दूसरे और शिवानी ने झटका तीसरा स्थान, सभी प्रशिक्षु अध्यापकों ने उतीर्ण की परीक्षा
रामपुर बुशहर-सर्वपल्लीराधाकृष्णन बीएड व एमएड कालेज नोगली में बीएड दूसरे सेमेस्टर में संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रशिक्षुओं की इस उपलब्धि पर संस्थान प्रबंधन ने खुशी जताई है। हाल ही में प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा बीड दूसरे सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें 73 निजी बीएड कालेज व 2 सरकारी संस्थओं के परिणाम की अधिसूचना जारी हुई है। सर्वपल्ली राधा कृष्णन रामपुर के बीएड के छात्र सुमित शर्मा ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम और अनुराधा शर्मा ने 81. 42 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा शिवानी शर्मा ने 80.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं परीक्षा परिणाम में संस्थान की 5 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 60 छात्र-छात्राओ ने 75 प्रतिशत, 68 ने 70 प्रतिशत व 65 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। संसथान के अध्यक्ष डा. मुकेश शर्मा ने अच्छे परिणाम के लिए समस्त अध्यापक वर्ग व छात्र छात्राओं को शुभकामनाए व बधाई दी प्रशिक्षु छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर संसथान के प्रधानाचार्य डा. नवीन मोक्टा ने संस्थान की प्रशिक्षुओं को बधाई दी तथा संस्थान के स्मस्त अध्यापक एवं अध्यपिकाओं को इस सराहनीय एवं वशिष्ठ उपलब्धि के लिये व उनकी निष्ठा, कर्तव्य परायणता तथा कड़ी मेहनत के लिए आभार जताया।
The post दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में सुमित शर्मा टॉप पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment