संजौली में 200 साल पुरानी इमारत में रह रहे लोग, जिंदगियों से हो रहा खिलवाड़
शिमला – राजधानी शिमला का उपनगर संजौली सबसे भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है। ऐसे तो शहर में कई जगहों पर अंग्रेजी हुकुमत के समय के पुराने भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े हैं मगर संजौली बाजार में एक ऐसा भवन है जिसे अनसेफ घोषित कर दिए जाने के बाद भी गिराया नहीं गया है। हैरानी इस बात की है कि यहां पर 8 दुकानें हैं और दो परिवार निवास करते हैं, पूरा दिन दुकानों में ग्राहक आते हैं इसे देखकर भी लोगों की जान को जोखिम में डाल रखा गया है। चिरंजीव सूद नामक एक व्यक्ति की यह सालों पुरानी जर्जर इमारत है, जिसे वर्ष 2017 में नगर निगम द्वारा अनसेफ घोषित कर दिया गया था। बाकायदा इसे गिराने के लिए आदेश भी जारी हुए, मगर वे फलीभूत कैसे होेंगे जबकि मकान मालिक को पुनःनिर्माण के लिए इजाजत ही नहीं मिली है। इसके लिए एनजीटी के आदेशों का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन अहम बात यह है कि व्यक्ति जिसका पुराना मकान गिराया जाएगा तो वह कहां जाएगा। क्योंकि इस व्यक्ति ने वर्ष 2013 में ओल्डबेस पर रिपेयर की अनुमति मांगी थी और नक्शा पास करने की मांग कर रहा है, लेकिन नगर निगम कायदे कानून का पाठ पढ़ाकर यह अनुमति नहीं दे सका है। ऐेसे में यहां यह जर्जर भवन खड़ा है, जो कि अनसेफ घोषित है मगर इसे गिराया नहीं गया। यह कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। अहम बात यह भी है कि इस भवन के नीचे स्कूल का रास्ता है वहीं पटवारखाने को भी यही रास्ता जाता है। शिमला में ऐसे कई भवन अनसेफ घोषित किए गए हैं जिनसे लोगों की जानों को खतरा है। इन भवनों को तुरंत खाली करवाया जाना चाहिए मगर ऐसा नहीं किया जा सका है, जिसका यह बड़ा उदाहरण है। मकान मालिक को इसकी एवज में दूसरा नक्शा रिपेयर या पुनःनिर्माण की अनुमति नहीं दी जा रही है। शहर में बरसात में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अबकी बार भी बरसात अपना पूरा कहर बरपा रही है। मार्च का महीना आधा हो चुका है। ऐसे में इस तरह के भवनों से बड़ा नुकसान यहां पर हो सकता है, जिसको जानने के बाद भी नगर निगम कोई कड़ा कदम नहीं उठा रहा।
The post अनसेफ भवन से अनसेफ लोग, नींद में नगर निगम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment