रोहडू-भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आशा कार्यकर्ता संघ शाखा जुब्बल की बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह हाटकोटी प्रधान पुष्टा मांटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डौगारा, भमास से प्रदेश सचिव बृजलाल शर्मा, जिला मंत्री रूप लाल व जिला संयुक्त सचिव जवाहर ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सदस्यों में आपसी विचार-विमर्श होने के बाद मांग रखी गई कि सरकार आशा वर्करज को सरकारी कर्माचारी घोषित करते हुए उन्हें कर्मचारियों से काटे गए इंसेंटिव को पुनः बहाल किया जाए, तीसरे कांट्रेक्ट एंटीनेंटल संस्थागत प्रसव और टीकाकरण, प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं में जाने पर आशा वर्करज को सरकार के आदेशानुसार आठ किलोमीटर से अधिक दूरी पर यात्रा भत्ता दिया जाए। इन्हें सेनेटरी व अन्य सामान नजदीक के स्वास्थय केंद्र तक पहुंचाया जाए। साल में दो बार वर्दी, छाता, बूट, बैग, रिजस्टर व स्टेशनरी भी दी जाए। बैठक में जुब्बल इकाई की सचिव रेखा व अन्य पदाधिकारियों में किरण भागटा, गीता, रविता, ऊषा, मंजू, पवित्रा, डिंपल, नीशा, सरिता, शर्मिला ने भाग लिया। संघ की आने वाली बैठक 5 अप्रैल को हाटकोटी में फिर से आयोजित की जाएगी।
The post आशा वर्कर्ज ने मांगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment