बजट सत्र में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने उठाया हास्पिटल की दयनीय हालत का मुद्दा, प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत बुलंद की आवाज
शिमला-शिमला के दीन दयाल उपध्याय अस्पताल का नाम बदलकर दयनीय रख देना चाहिए। शिमला ग्रामीण से विधायक व कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने यह बात कही। मंगलवार को सदन में विधायक विक्रमादित्य ने शिमला के सबसे नजदीकी रिपन अस्पताल की हालत का मामला प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत रखा। उन्होंने कहा कि अस्पताल को नई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का दावा किया गया था, लेकिन अभी तक अस्पताल में डाक्टरों की कमी से लेकर पाइप गैस न होने की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मॉडल ओटी को लेकर भी आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यहां पर कोई भी इस तरह की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी का भार कम करने वाले इस अस्पताल में पुरानी एक्स-रे मशीन व अन्य सभी सुविधाएं भी नाममात्र हैं। विधायक ने कहा कि इस अस्पताल में शिमला, सोलन, बिलासपुर व अन्य जिलों से मरीज आते हैं। ऐसे में डाक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को समय पर इलाज भी नहीं मिल पाता है। बता दें कि इस मामले पर सुरेश भारद्वाज व विक्रमादित्य के बीच भी काफी नोंक-झोंक हुई। शिक्षा मंत्री व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस प्रश्न की नियम 62 के तहत चर्चा होनी चाहिए। जब यह सवाल लगा ही नहीं है, तो फिर विस के नियमों के विरूद्ध बीच से ही क्यों सवाल किए जा रहे हैं। सदन में इसी मामले पर पक्ष व विपक्ष के मंत्री आपस में काफी बहस करने लगे। सुरेश भारद्वाज ने यहां तक कहा कि सुर्खियां बटोरने के लिए ही विपक्ष इस तरह के मुद्दों को लाता है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में कांग्रेस सरकार भी अस्पताल के भवन को पूरा तैयार नहीं कर पाई। लंबे समय तक चली इस बहस के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले पर आश्वास्त किया।
अस्पताल पर खर्च होंगे 30 करोड़
विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला का दीनदयाल अस्पताल आईजीएमसी के भार को कम करता है। इस अस्पताल की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 30 डाक्टरों की टीम है। वहीं, अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने का काम चल रहा है। रिपन अस्पताल नई टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े, इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई करने को लेकर कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में जल्द ही मॉडल ओटी को लेकर कार्य शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में पाइप गैस की सुविधा भी जल्द मुहैया करवाई जाएगी। सीएम ने कहा कि रिपन अस्पताल में इन सभी सुविधाओं के लिए 30 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा।
The post दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल नहीं, दयनीय कहिए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment