अब पांच शर्तों पर ही मिलेगा कर्फ्यू पास

डीसी ने दी जानकारी; अब एक से दूसरे जिला में नहीं जा पाएंगे लोग, प्रशासन ने वेबसाइट पर मांगे ऑनलाइन आवेदन

शिमला – राजधानी शिमला में अब लोगों को पांच शर्तों के आधार पर ही कर्फ्यू पास दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए लोगो के सामने शर्ते रख दी हैं। जिसमें दूरी को बनाए रखने के नियम का कढ़ाई से पालन करने के दृष्टिगत जिला में आपातकाल स्थितियों के तहत ही आवागमन के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव की श्रृंखला की निरंतरता बनी रहे। जिला दंडाधिकारी अमित कश्यप ने बताया कि परिवार में हादसे, मृत्यु, आपातकालीन गंभीर चिकित्सा समस्या अथवा रोगी के डिस्चार्ज होने या गंभीर रोगी को अस्पताल पहुंचाने या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की श्रृंखला में सम्मिलित व्यक्तियों के पास ही बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी स्वीकृति व अस्वीकृति की सूचना शीघ्र एसएमएस के माध्यम से आवेदक को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के अन्दर व जिले के बाहर आने-जाने पर पूर्ण पांबदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला के केंद्रीय निंयत्रण कक्ष 1077 पर जानकारी व सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं, जिसके माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज डीसी शिमला पर प्रतिदिन के आधार पर निर्धारित सब्जियों के दामों की सूची देखी जा सकती है, जिसके आधार पर उपभोक्ता शिमला नगर व उप-नगरों में सब्जी खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं के प्रति एपेडमिक एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में निजी तौर पर निगरानी व जांच कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर-द्वार पर राशन उपलब्ध करवाने की होम डिलीवरी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जो प्रातः नौ से सायं पांच बजे तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में डीसी शिमला फेसबुक पेज पर सुविधा प्रदान करने वाले पूर्तिकार (स्पलायर) के नंबर विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत देखे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त दवाइयों के पूर्तिकारों के नंबर भी इस फेसबुक पेज पर देखे जा सकते हैं तथा मांग के अनुरूप सामान मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर लोग ध्यान न दें और आधिकारिक तौर पर सूचना व जानकारियों की पुष्टि करें। 

The post अब पांच शर्तों पर ही मिलेगा कर्फ्यू पास appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews