शिमला – कोरोना वायरस ने लोगों को गांव की याद दिला दी है। वायरस के संक्रमण के खौैफ के बाद लोग शांत वातावरण की तलाश में गांव पहुंचने लगे हैं। कोेरोना वायरस फैलने के बाद एहतियात के तौर पर लोगों से भीड भडाके से दूर रहने का आह्वान किया गया था। ऐसे में शहरों के भीड भडाके से बचने के लिए लोग अपने पैतृक गांव पहुंचने लगे हैं ताकि गांव के शांत वातावरण में इस लाइलाज संक्रमण से बचा जा सके। राजधानी शिमला की बात करें तो शिमला से भी काफी संख्या में लोगों ने अपने गावों का रुख किया है। कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पहले से ही 31 मार्च तक स्कूलों, कालेजों सहित अन्य शैक्षणिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। ऐसे में लोग छुट्टियां देखते हुए भीड भडाके से बचने के लिए गांव की तरफ जाने लगे हैं। शिमला से काफी सख्यां में लोग अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं, जबकि कुछ लोग गांव जाने की तैयारियों में हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, ऐहतियात बरतने के लिए स्वास्थ्य संबंधित हिदायतें दी जा रही हैं। लोगों को मास्क प्रयोग करने सहित हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी जा रही है। वहीं, लोगों को भीड भडाके से दूर रहने को कहा जा रहा है। ऐसे में शिमला में रहने वाले ऊपरी शिमला के लोगों ने एहतियात के तौर पर गांव का रुख करना शुरू कर दिया है।
लाइलाज बीमारी से जनता पैनिक
कोरोना वायरस के मामले सामने आने से लोग पैनिक हैं। लोग इस लाइलाज बीमारी से भयभीत हैं। जनता को उक्त वायरस के प्रति भारी भय है। इतना ही नहीं लोग घरों से बाहर निकलने सहित बाहरी चीजों का सेवन करने से इतराने लगे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने भय में पहले से घरों में खाद्य वस्तुएं जमा करनी शुरू कर दी हैं।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें लोग
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से आह्वान किया है कि इस दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें। स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। जुकाम, बुखार, सर्दी, खांसी होने पर तुरंत चिकित्सकों से अपना निरीक्षण करवाएं।
The post कोरोना ने याद दिलाए गांव appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment