तीन दिनों से नहीं हो पा रहे कई टेस्ट,गर्भवती महिलाओं और मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानियां
रामपुर बुशहर – खनेरी अस्पताल में डेस्टिलेशन प्लांट खराब हो गया है। जिस कारण कई अहम टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। यह मशीन शुगर सहित अन्य टेस्टों में उपयोग की जाती है परंतु मशीन खराब होने के कारण गर्भवती महिलाएं और मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। अस्पताल में एक ओर जहां अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने की व्यवस्था ठप पड़ी है, वहीं अब अस्पताल में तीन दिन से डेस्टिलेशन प्लांट मशीन भी जवाब दे गई है और मरीजों के टेस्ट करवाने की सुविधा पूरी तरह से ठप पड़ गई है। क्षेत्र के रेखा मेहता, श्याम कुमारी, पूनम चौहान, कांता ठाकुर, राकेश कुमार, महेंद्र कुमार, रक्षा देवी, जांगमों, सुरेखा, स्नेहा, आशा कुमारी, मुकेश, अतुल नेगी, मनोज कुमार, महेंद्र, राकेश चौहान, अनु नेगी के अलावा कई अन्य लोगों का कहना है कि अस्पताल में सरकार के बेहतर उपचार मुहैया करवाने के दावे फेल होते दिख रहे हैं। हैरानी की बात है कि यह अस्पताल चार जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देता है, लेकिन बीते तीन दिनों से खनेरी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं, शुगर के मरीजों, यूरिन टेस्ट के साथ-साथ आरएफटी (रेनल फंक्शन टेस्ट) और एनएफटी (नॉन फंक्शनल टेस्ट) की सुविधा नहीं मिल रही। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को निजी संस्थानों में जाकर ये टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग इस मशीन को दुरुस्त करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जल्द मशीन दुरुस्त करवाकर टेस्ट की सुविधा देने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
The post खनेरी अस्पताल में डेस्टिलेशन प्लांट खराब appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment