जबाह में क्रिकेट ट्रॉफी पर राइजिंग स्टार दोफदा का कब्जा

रामपुर बुशहर-रचोली पंचायत के जबाह में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें इस बार राईजिंग स्टार दोफदा का कब्जा रहा। जबकि दूसरे नंबर पर मेजबान रोपडू की टीम रही। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नगर परिषद के पार्षद बिशेषरलाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उनके साथ रचोली पंचायत के प्रधान लालचंद, उप प्रधान नारायण दास भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सबसे पहले युवक मंडल के सदस्यों सहित अन्य खिलाडि़यों ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों को जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद फाईनल मैच खेला गया। जिसमें राइजिंग स्टार दोफदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रोपडू की टीम ने निर्धारित दस ओवर में दोफदा की टीम के समक्ष 92 रन का लक्ष्य दिया। जिसे दोफदा की टीम ने चार विकेट गवांकर हासिल कर दिया। इस प्रतियोगिता में मैन आफॅ दी सीरिज का खिताब अंकित राणा को दिया गया। वहीं दूसरी और बेस्ट गेंदबाज सचिन ठाकुर को दिया गया। जबकि बेस्ट बल्लेबाज की ट्राफी सुनील नेगी के नाम रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 51 हजार रुपए बतौर ईनाम दिया गया। वहीं दूसरे नंबर पर रही टीम को ट्राफी व 25 हजार की राशि दी गई। युवक मंडल के प्रधान विक्रांत मोही ने कहा कि ये प्रतियोगिता हर वर्ष यहां पर आयोजित की जाती है। इस बार इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी। जिसके बाद मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग जिस तरह से खेल में आगे बढ़ रहे है वह काफी बेहतरीन प्रयास है। खेल से अवश्य ही युवा नशे से दूर रहेगा। उन्होंने यहां पर युवक मंडल को आश्वासन दिया कि इस खेल मैदान को आने वाले समय में और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी। इस मौके पर इंदिरा देवी, हीरादेवी, सुमनलता, रंजना ठाकुर, कलावती, पार्वती नेगी सहित युवक मंडल के सदस्य जॉय भंडारी, राहुल ठाकुर, सचिन, मनीष चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

The post जबाह में क्रिकेट ट्रॉफी पर राइजिंग स्टार दोफदा का कब्जा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews