नेरवा-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थरोच के तीन छात्रों का नेशनल मीन्स-कम-मैरिट परीक्षा में चयन हुआ है। छात्रों के चयन से स्कूल व थरोच क्षेत्र में जश्न का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिसोदिया ने बताया कि गत वर्ष तीन नवंबर को उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालय के तीन छात्रों मयंक सिसोदिया, इशांत व अनव ने सफलता अर्जित कर थरोच स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि पूरे नेरवा शिक्षा खंड में थरोच स्कूल ही एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जहां से तीन छात्रों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों को नवीन कक्षा से जमा दो तक प्रति माह एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने छात्रों की इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, स्कूल के कर्मठ अध्यापकों और अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के अतिरिक्त कई ऐसी गतिविधियां संचालित की जाती है, जिससे छात्रों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो। भूपेंद्र सिसोदिया ने कहा कि थरोच स्कूल का इतिहास रहा है कि इस स्कूल ने समाज सेवा, शिक्षा, खेल, प्रशासनिक, राजनीतिक व व्यावसायिक आदि क्षेत्रों में कई ऐसी प्रतिभाएं दी हैं, जिन्होंने देश व प्रदेश में स्कूल के साथ-साथ नेरवा क्षेत्र एवं पूरे उपमंडल चौपाल का नाम रोशन किया है। छात्रों की सफलता पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह सिसोदिया ने छात्रों, विद्यालय के अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।
The post नेशनल मीन्स-कम-मैरिट परीक्षा में चयन पर थरोच स्कूल में जश्न appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment