शिमला – नगर निगम प्रशासन द्वारा आज शहर में साफ-सफाई रात के समय की जाएगी। यह निर्णय कोरोना वायरस के लिए जनता कर्फ्यू को देखते हुए देखते हु़ए लिया गया है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि वह भी इस कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहें है। रविवार को शहर के वार्डों से डोर-टू -डोर कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। साथ ही निगम ने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार के इस फैसले को माने। रविवार के दिन निगम ने साफ किया है कि शहर के बाजार को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। बाजार में संड़े मार्किट पर भी रोक लगाई गई है। वहीं व्यापार मंडल के साथ की गई बैठक के अनुसार भी तय किया गया है कि बाजार बंद रहेगा। इसी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राजधानी शिमला में अब एक नहीं तीन दिन बाजार बंद रहेंगे। पहले सिर्फ रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया था। शनिवार को शिमला व्यापार मंडल ने डीसी अमित कश्यप से मुलाकात की। व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाजार बंद किए जाएंगे ताकि कारोबारियों को इससे खतरा न रहे। अगले तीन दिन रविवार से मंगलवार तक बंद के दौरान कैमिस्ट, राशन, सब्जी और दूध की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा बाकी सब दुकानें बंद रहेंगी। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि डीसी से मिलकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। सभी कारोबारी इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि जिले के बाकी व्यापार मंडल भी शिमला व्यापार मंडल को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। जल्द ही ये भी बाजार बंद रखने की घोषणा करेंगे। सब्जी मंडी अध्यक्ष विशेश्वर नाथ का कहना है कि रविवार को पूरा बाजार बंद रहेगा और सब्जी मंडी भी बंद रहेगी। नगर निगम प्रशासन ने लोगों से भी उन्हें सहयोग करने की अपिल की है और कहां है कि यदि उनके घरों से एक दो दिन कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है तो उसे अपने घर में अच्छे से स्टोर करें जैसे ही परिस्थयां सामान्य होती है। लोगों के घरों से कू ड़ा उठाया जाएगा।
The post आज शहर में नहीं उठेगा डोर-टू-डोर कूड़ा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment