शिमला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वावलंबिनी का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ प्रतिभा बाली विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता मेदिनी धीमान भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें मुख्य आकर्षण हिमाचली नाटी, पंजाबी डांस, वन एक्ट प्ले व और भी कई रंगारंग प्रस्तुतियां रहीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत में, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है। जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृत्ति, मानव तस्करी और ऐसे ही दूसरे विषय। लैंगिक भेदभाव राष्ट्र में सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक अंतर ले आता है, जो देश को पीछे की ओर धकेलता है। भारत के संविधान में उल्लिखित समानता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना सबसे प्रभावशाली उपाय है, इस तरह की बुराइयों को मिटाने के लिए। उसी के साथ मुख्य वक्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम को पूरे हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया था, इसमें हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों व महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए दो हफ्ते की ट्रेनिंग करवाई थी और विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुरुष और महिला को सामान रूप से सम्मान और कार्य मिलने की जरूरत है। महिला सशक्तिकरण प्रभावी होना समाज, देश और दुनिया के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। देश को पूरे तरीके से विकसित बनाने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना बहुत ही जरूरी है। संजौली महाविद्यालय की छात्रा प्रमुख पल्लवी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों को महाविद्यालय में आयोजित करती रहती है उसी के तहत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें महाविद्यालयों के 65 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी। पल्लवी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रमों को करवाएगी।
The post संजौली कालेज में गिद्दे पर धमाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment