रामपुर कालेज में एसएफआई ने की नारेबाजी

छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन; शिक्षकों के खाली पद भरने, एससीए चुनाव बहाल करने की सरकार से उठाई मांग

रामपुर बुशहर – रामपुर कालेज में एसएफआई इकाई ने छात्रों हित की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। काफी देर तक कालेज परिसर में नारेबाजी का दौर चलता रहा। इकाई ने कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। इकाई ने कहा कि उनकी मांगों में सबसे अहम मांग कालेज में रिक्त पड़े प्राध्यापकों के पदों को जल्द भरा जाए। साथ ही न्यू लाइब्रेरी का उद्घाटन जल्द से जल्द किया जाए। वहीं बॉक्सिंग रिंग का निर्माण भी धीमी गति से चल रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इकाई सचिव साहिल राणा ने कहा कि लाइब्रेरी में नई पुस्तकों का प्रबंध नहीं किया जा रहा। वहीं बस पास काउंटर की सुविधा महाविद्यालय परिसर में करवाई जाए। महाविद्यालय परिसर में एटीएम की सुविधा भी नहीं है। जबकि इस कालेज में छात्रों की संख्या चार हजार से अधिक है। विज्ञान विभाग में नए उपकरणों का लगना जरूरी हो गया है। जिसमें कालेज प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा। राणा ने कहा कि छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। ऐसे में छात्र संघ चुनाव को बहाल करना जरूरी हो गया है। इन सभी मांगों को लेकर इकाई सचिव साहिल राणा ने कहा कि पिछले लंबे समय से महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पड़े पद हैं जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र संघ चुनाव छात्र और प्रशासन के बीच एक पुल का काम करती थी और उनकी समस्याओं का समाधान करती थी। साथ ही इकाई ने महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा और मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। इस धरने प्रदर्शन में रामपुर के सचिव राहुल ठाकुर, इकाई अध्यक्ष मोहित नेगी, नरेशा, रितिक, लब्लू रम्भा, शोभा, प्रियंका, स्वीटी  तथा अन्य साथी मौजूद रहे। एसएफआई ने कहा कि अगर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई आने वाले समय में एक उग्र आंदोलन  करेंगी। जिसका जिम्मेदारी कालेज प्रशासन तथा प्रदेश सरकार होगी।

The post रामपुर कालेज में एसएफआई ने की नारेबाजी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews