शनिवार को दिन भर हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; लोगों-किसानों की टेंशन बढ़ी, यातायात भी हुआ प्रभावित
ठियोग-पहले भारी बर्फबारी और अब बारिश का दौर, इस बार किसानों-बागबानों के लिए आफत लेकर आया है और किसान-बागबान बड़ी मुश्किल से बागीचों तथा खेतों के कार्य को निपटा रहे है। भारी बारिश के कारण ठियोग में शनिवार को लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासतौर से स्कूली बच्चों तथा सरकारी कर्मचारियों को इस कारण अपने-अपने संस्थानों तक पहुंचने में दिक्कतें आई। जबकि इस कारण कई क्षेत्रों में यातायात भी प्रभावित हुआ है और संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर असर देखने को मिला है। नौनिहाल भी भीगते-भीगते स्कूल से घर पहुंच पाए। जबकि इसके अलावा बारिश के अलावा ठियोग, कुफरी, नारकंड़ा, खड़ापत्थर आदि में हल्की बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया था। इन दिनों निचले इलाकों में स्टोन फ्रूट प्लम आदि में फ्लावरिंग का दौर शुरू हो चुका है। लेकिन ठंड के कारण फ्लावरिंग पर असर पड़ सकता है। बारिश के कारण जिन क्षेत्रों में स्टोन फ्रूट में फ्लावरिंग हो चुकी है, उनके लिए यह बदलाव ठीक नहीं है। ठंड होने से इसका फ्लावरिंग पर असर पड़ सकता है। ऊपरी शिमला में इन दिनों किसान जहां निचले क्षेत्रों में फूल गोभी, मटर फ्रासबीन की फसल को तैयार करने में जुटे है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बागबान इन दिनों ट्री स्प्रे आयल की स्प्रे कर रहे हैं। उधर, शुक्रवार रात से हो रही बारिश को लेकर प्रभावित हुए यातायात को लेकर भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठियोग में इस कारण दिनभर यहां बिजली के कट लगने से सरकारी तथा अन्य गैर सरकारी संस्थानों में कामकाज बेहद प्रभावित हुआ। पिछले तीन महिने से मौसम के करवट बदलने से किसानों-बागबानों की फसलों को भी नुकसान होने की संभावना पैदा हो गई और सभी अपनी फसलों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। बहरहाल शनिवार को बारिश के कारण पूरा दिन ठंड़ की चपेट में बीता और इस कारण शहर में लोगों की संख्या भी कम ही देखने को मिली।
The post ठियोग-कुफरी-नारकंडा में बर्फबारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment